यूपी में जींस और टी-शर्ट वाले मास्टर जी की अब खैर नहीं
केवल पेंट और कमीज पेहनकर ही आएंगे शिक्षक, गरिमा का पालन जरूरी
LP Live, Desk: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज के विद्यालयों में जींस और टी-शर्ट पहनकर जाने वाले मास्टजी पर अब डीआइओएस का पहर रहेगा। शिक्षा बोर्ड के सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के डीआईओएस को पत्र भेजकर जींस और टी-शर्ट के कल्चर को खत्म कर शिक्षकों में गरिमा कायम कराने के आदेश दिए हैं। सभी डीआइओएस ने इंटर कालेजों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि की कोई भी शिक्षक अब विद्यालय में जींस और टी-शर्ट न पहनकर आए। शिक्षक सभ्य वस्त्र पेंट और कमीज पेहनकर ही विद्यालय जाएंगे। इससे छात्र छात्राओं में भी सभ्यता के साथ जीवन जीने के गुण शुरू से आएंगे। यदि विद्यालय में निरीक्षण के समय जींस और टी-शर्ट में शिक्षक दिखेंगे तो उन पर कर्मचारी आचरण नियमावली के अंतर्गत कार्रवाई होगी। मुजफ्फरनगर के डीआईओएस गजेंद्र कुमार कहना है कि जींस और टी-शर्ट पहनकर आने वाले शिक्षकों पर अब कार्रवाई की जाएगी। सचिव के आदेश से सभी को अवगत करा दिया है।
–