उत्तर प्रदेश

यूपी में खाद की कालाबाजारी करने वालो की खैर नहीं!

LP Live, Lucknow: योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सभी जिला पर्वतन इकाईयों को निर्देश दिये हैं कि यदि यूपी में खाद की कालाबजारी, जमाखोरी और तय रेट से ज्यादा पर उर्वरकों की बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जेल और जुर्माने का भी प्रावधान है।
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश में खाद पर मची किल्लत के बीच सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि राज्य में रबी की फसलों के लिए उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। किसानों को समय पर यूरिया, डीएपी, एनपीके आदि की उपलब्धता सुनिश्चत करवाई जा रही है। बैठक में उन्होंने जिला पर्वतन इकाईयों को निर्देश दिये कि आवंटन के हिसाब से जिलों में रैक भेजना सुनिश्चित की जाए। शाही ने कहा कि किसानों को रबी की फसलों गेहूं, सरसों, चना, मटर की बोवाई के लिए फास्टफेटिक उर्वरकों जैसे-डीएपी, एनपीके और सिंगल सुपर फास्फेट सभी जिलों में किसानों की मांग के मुताबिक उपलब्ध है। हाल में कई जिलों में खाद वितरण के दौरान किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगी थी, और हालत संघर्ष पूर्ण हो गए थे, जिसके बाद पुलिस बल की तैनाती तक की नौबत आ गई थी। ऐसे में किसानों को उचित मात्रा में खाद मिलना बेहद जरुरी है। इसलिए सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश दिये।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button