उत्तर प्रदेशदेश

भारतीय रेल को मिले नौ राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार

यूपी में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को मिला प्रतिभा प्रमाणपत्र

LP Live, New Delhi: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर प्रदान किये गये राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, राष्ट्रीय ऊर्जा दक्षता नवोन्मेष पुरस्कार और राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता पुरस्कारों में भारतीय रेलवे ने वर्ष 2022 के लिये नौ राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिये गये।

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के तत्त्वावधान में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा आयोजित एक समारोह में वर्ष 2022 के दौरान सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा प्रबंधन के लिये पुरस्कार दिये गये। भारतीय रेलवे को मिले पुरस्कारों में रेलवे स्टेशन वर्ग में ऊर्जा संरक्षण उपाय हेतु दक्षिण मध्य रेलवे को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार दिया गया। प्रथम पुरस्कार कचेगुडा स्टेशन तथा द्वितीय पुरस्कार गुंटकल रेलवे स्टेशन को मिला। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (उत्तर मध्य रेलवे), राजमुदरी रेलवे स्टेशन (दक्षिण मध्य रेलवे) और तेनाली रेलवे स्टेशन (दक्षिण मध्य रेलवे) को प्रतिभा प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।

भवन वर्ग में उत्तर पश्चिम रेलवे की अजमेर वर्कशॉप को प्रथम पुरस्कार दिया गया। रेलवे चिकित्सालय, गुंटकल (दक्षिण मध्य रेलवे), विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र विजयवाड़ा (दक्षिण मध्य रेलवे) और संभागीय रेलवे चिकित्सालय, प्रतापनगर (पश्चिम रेलवे) को प्रतिभा प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। रेलवे ऊर्जा दक्ष एलईडी प्रकाश व्यवस्था और अन्य उपायों जैसे ऊर्जा संरक्षण की विभिन्न पहलों को लगातार क्रियान्वित कर रहा है।

रेलवे को इस वर्ग में मिले पुरस्कार
यातायात वर्ग/रेलवे स्टेशन सेक्टरः प्रथम पुरस्कार कचेगुडा स्टेशन ने जीता
द्वितीय पुरस्कार गुंटकल स्टेशन ने जीता
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन ने प्रतिभा प्रमाणपत्र जीता
तेनाली रेलवे स्टेशन ने प्रतिभा प्रमामपत्र जीता
राजमुदरी रेलवे स्टेशन (दक्षिण मध्य रेलवे) ने प्रतिभा प्रमाणपत्र जीता
भवन वर्ग/शासकीय भवन सेक्टरः
उत्तर पश्चिम रेलवे की अजमेर वर्कशॉप ने प्रथम पुरस्कार जीता
रेलवे चिकित्सालय/गुंटकल (दक्षिण मध्य रेलवे) ने प्रतिभा प्रमाणपत्र जीता
विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र (ईटीटीसी), विजयवाड़ा (दक्षिण मध्य रेलवे) ने प्रतिभा प्रमाणपत्र जीता
संभागीय रेलवे चिकित्सालय, प्रतापनगर (पश्चिम रेलवे) ने प्रतिभा प्रमाणपत्र जीता

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button