
चयनकर्ताओं ने लगातार किया नजरअंदाज, 2023 में खेला था अंतिम मैच
LP Live, New Delhi: भारतीय क्रिकेट स्टार चेतेश्वर पुजारा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉरमेट से सन्यास लेने का ऐलान करते हुए भावुक पोस्ट भी लिखी, जिसमें उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपने अनुभवों को साझा किया है।
क्रिकेट करियर पर विराम लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रुप में अपना बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं, जिन्होंने अपना अंतिम मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में खेला था। मसलन उन्होंने साल 2010 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करते हुए 15 साल तक अपना अहम योगदान किया। पुजारा ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना, और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करने का असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। 37 वर्षीय पुजारा ने 2010 से भारत के लिए 103 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले., जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत से 19 शतकों और 35 अर्धशतकों सहित 7,195 टेस्ट रन अपने खाते में जोड़े। वह भारत के सबसे भरोसेमंद नंबर 3 बल्लेबाज रहे और घरेलू और विदेशी ज़मीन पर टीम की कुछ सबसे बड़ी टेस्ट जीत में अपना योगदान दिया। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में ओवल के मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला।

सभी फॉरमेट में दिखाया जलवा
भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में ही अपनी पहचान बनाना शुरु कर दिया था। वीवीएस लक्ष्मण के बाद टेस्ट क्रिकेट में टिकाऊ और भरोसेमंद बल्लेबाज के रुप में उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई और उनमें अपना प्रदर्शन भी बेहतर किया। पुजारा ने 278 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनकी 457 पारियों में उनके बल्ले से 51.82 की औसत से 21,301 रन बने, इनमें उनके 66 शतक और 81 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट के विशेषज्ञ होने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा ने टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की हिस्सेदारी की। 71 टी20 मैच खेले, जिनमें 63 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 1,556 रन बनाए। टी20 करियर में उनका 1 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है।
