प्रदूषण फैला रही फैक्ट्री को किया सील
आयोग से पहुंची टीम ने स्थानीय प्रदूषण बोर्ड अधिकारियों को दिए निर्देश
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही एक फैक्त्री पर शनिवार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने कार्रवाई की। आयोग की जांच में प्रतिंधित कचरा प्रयोग कर प्रदूषण फैलाने पर इकाई बंद की गई। प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने मशीनेंं सहित पूरी फैक्त्री को सील कर दिया।
मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में चल रही श्री सांई मेटल इकाई पर आयोग से पहुंची टीम ने छापेमारी की। फैक्ट्री में प्रतिबंधित ईंधन जलता मिलने पर फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए गए। स्थानीय क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने फैक्ट्री सील कर दी। प्रदूषण बोर्ड के जेई विपुल कुमार ने बताया कि शनिवार को दिल्ली से प्रदूषण बोर्ड की टीम मुजफ्फरनगर पहुंची। प्रदूषण विभाग के स्थानीय अधिकारी टीम के साथ बेगराजपुर इंडस्ट्रियल स्थित श्री सांई मेटल पर पहुंची। टीम को वहां प्लास्टिक का कचरा जलता हुआ मिला। प्रतिबंधित ईंधन जलता हुआ मिलने पर टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की। प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि टीम निरीक्षण के लिए पहुंची थी। मौके से प्लास्टिक का कचरा जलता मिलने पर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई में एई इमरान अली आदि स्थानीय अधिकारी साथ रहे।