पेट से 63 चम्मच निकालने वाले डॉक्टर का हुआ सम्मान

LP Live, Muzaffarnagar : जनपद के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को नगर के वरिष्ठ सर्जन डा. राकेश खुराना को सम्मानित कर उनके कार्य की सराहना की। उन्हें मंसूरपूर निवासी व्यक्ती के पेट में फंसी 63 स्टील की चम्मच आपरेशन से बाहर निकालने की उपलब्धि पर सम्मान दिया गया।
इस दौरान कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राकेश पुंडीर ने कहा जिस मरीज का आपरेशन करने के लिए आसपास के जनपदों के चिकित्सकों ने खतरा बताया, उसे डा. राकेश खुराना ने सफलता पूर्वक किया। यह मुजफ्फरनगर के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान डा. राकेश खुराना ने बताया कि आपरेशन करने के बाद भी मरीज को बचाना एक चुनौती था, जिसमें उनकी टीम के साथ सफलता प्राप्त की। चिकित्सक को सम्मानित करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद त्यागी, पीसीसी सदस्य ममनून अंसारी एडवोकेट, पीसीसी सदस्य सतीश शेरावत, नरेंद्र बोस, सतीश शर्मा रविंद्र बालियान, हरेंद्र गुज्जर, सुभाष चौधरी आदि मौजूद रहे।
