पराली व गन्ने की पत्ती जलाने पर किसानों पर 20 हजार रुपये का जुर्माना
मुजफ्फरनगर के चार किसानों पर लगाया गया पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना, प्रदूषण को लेकर हुई कार्रवाई
LP Live, Muzaffarnagar: कृषि अपशिष्ट जलाने पर मुजफ्फरनगर के चार किसानों पर कृषि विभाग ने 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। प्रत्येक किसान को पांच-पांच हजार रुपये अदा करने के लिए नोटिस भेजा गया है। जनपद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रशासन और शासन के अधिकारी सख्ती दिखा रह हैं। प्रशासनिक और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बीते दिनों औद्योगिक इकाइयों पर छापेमारी भी की थी। प्रदूषण में सुधार के लिए कोल्हूओं पर भी कार्रवाई की गई। फिर पर भी प्रदूषण कम न होने पर बोर्ड के अधिकारियोंं ने पानी का छिडकाव सडकों पर कराया। अब किसानों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर में भी पराली, गन्ने की पत्ती आदि न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन कुछ किसानों ने खेतों में गन्ने की पत्ती जला रहे है। कृषि विभाग के कर्मचारियों ने ऐसे चार किसानों को चिह्नित किया है। उनपर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगााया है।
इन किसानों पर लगा जुर्माना
उप कृषि निदेशक आरपी चौधरी ने बताया कि बुढाना क्षेत्र के गांव कुरथल निवासी रामपाल, बिराल निवासी गुलशन, मिंडकाली निवासी श्रीराम और सदर ब्लाक के गांव पचेंडा निवासी सालिम को पत्ती जलाने के आरोप में नोटिस जारी हुए हैं। चारों किसानों पर पांच पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।