देशस्वास्थ्य

देश में फिर बढ़ने लगा है कोरोना का खौफ

पिछले 24 घंटे में संक्रमण के सामने आए 4435 नए मामले

देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 23 हजार के पार
LP Live, New Delhi: देश में पिछले दिनों कम होते कोरोना संक्रमण ने अचानक करवट बदली और कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा नजर आने लगा। पिछले 24 घंटे में देशभर में सामने आए 4435 नए मामलों ने खौफ का वातावरण पैदा कर दिया। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए वकीलों को वर्चुअली पेश होने की अनुमति दी है।

देश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बेहाल लोगों को अब तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने खौफ के साये मे जीने को मजबूर कर दिया है। सरकार ने भी एतिआत बरतने के दिशानिर्देश जारी किये हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4435 नए मामलों और संक्रमण से हुई 11 मौतो के बाद सरकार भी अलर्ट पर आ गई है। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 3038 नए केस सामने आए थे और 7 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले में अचानक 46 फीसदी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के नए मामलों के बाद देश में अब संक्रमितों की संख्या 23 हजार 91 पहुंच गई है, जिनका अभी इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4435 नए मामले पिछले 163 दिन के के बाद सबसे अधिक है। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक करीब 5. 31 लाख लोगों की जानें जा चुकी हैं।

पिछले चार दिन में 40 मौत
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले चार दिन में 40 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें 15 लोगों ने पिछले 24 घंटे के अंदर दम तोड़ा है। इनमें केरल और महाराष्ट्र में चार-चार मौतें दर्ज की गई हैं। जबकि दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरातकर्नाटक, पुडुचेरी और राजस्थान में एक-एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है। एक आंकड़े के मुताबिक पिछले चार दिन के अंदर ही मौत की रफ्तार 200 प्रतिशत बढ़ी है। एक अप्रैल को पांच लोगों की मौत हुई थी, तो पिछले एक दिन में 15 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

सुप्रीम कोर्ट हुई सतर्क
देश में कोरोना के मामलों में आई तेजी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने वकीलों को सतर्क करते हुए उन्हें अदालत में पेश होने के लिए छूट दी है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिवक्ताओं को कोर्ट में वर्चुअली पेश होने की अनुमति दे दी है। सीजेआई ने कहा है कि ऐसे में अगर वकील अदालत के सामने वर्चुअली रूप से पेश होना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button