

LP Live, New Delhi: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया सीए इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है, जो 17 नवंबर rd होगी। इसके लिए पूरे देश में 290 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी सीए की परीक्षा देंगे।
चार्टर्ड अकाउंटेंट की नवंबर 2022 के सत्र हेतु 17 नवंबर तक होने वाला इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है। सीए फाइनल की परीक्षा एक पारी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए पेपर 1 का आयोजन 1 नवंबर, पेपर 2 का आयोजन 3 नवंबर, पेपर 3 का आयोजन 5 नवंबर और पेपर 4 का आयोजन 7 नवंबर को किया जाएघा. वहीं पेपर 5, 6, 7 और 8 का आयोजन क्रमश: 10, 12, 14 और 16 नवंबर को किया जाएगा। जबकि सीए इंटरमिडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम के 5 बजे तक कराई जाएगी। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के पेपर 1 का आयोजन 2 नवंबर, पेपर 2 का आयोजन 4 नवंबर, पेपर 3 का आयोजन 6 नवंबर, पेपर 4 का आयोजन 9 नवंबर को किया जाएगा. वहीं पेपर 5 का आयोजन 11 नवंबर, पेपर 6 का आयोजन 13 नवंबर, पेपर 7 का आयोजन 15 नवंबर और पेपर 8 का आय़ोजन 17 नवंबर को किया जाएगा।
