दिल्ली के विधायकों का वेतन 66 प्रतिशत बढ़ा
राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली विधानसभा के प्रस्ताव को दी मंजूरी


अब भत्तो समेत एक विधायक को हर माह मिलेंगे 1. 70 लाख रुपए
LP Live, New Delhi: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी ने दिल्ली विधानसभा में विधायकों के वेतन को बढ़ाने के लिए पारित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव के तहत दिल्ली के विधायकों के वेतन में 66 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब एक विधायक को 54 हजार रुपए की जगह हर महीने 90 हजार रुपए वेतन और भत्तो को मिलाकर हर महीने 1.70 लाख रुपए मिलेंगे।

राष्ट्रपति ने दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र से पहले विधायकों के वेतन, पेंशन और भत्तों को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार के कानून, न्याय और विधायी मामलों के विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर इस संबन्ध में जानकारी दी है। दिल्ली विधानसभा में पारित विधेयक में यह प्रस्ताव पिछले साल 4 जुलाई को गृह मंत्रालय भेजा था। हालांकि राष्ट्रपति ने इस प्रस्ताव को पिछले महीने 14 फरवरी को ही मंजूरी दे दी थी, लेकिन उसकी अधिसूचना अब जारी की गई है। इस मंजूरी के बाद दिल्ली के विधायकों को अब 14 फरवरी 2023 से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।
एक दशक बाद बढ़ा है वेतन
दिल्ली में विधायकों का यह वेतन 12 साल बाद बढ़ाया गया है। विधायकों का बेसिक वेतन 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार किया गया। इस वेतन में दैनिक भत्ता 1 हजार से बढ़ाकर 1.5 हजार रुपए किया गया है।
