LP Live, New Delhi: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में अब दलालों पर नजर रखी जाएगी। निजी कंपनियों, अस्पतालों, रेडियोलॉजी केंद्रों, प्रतिष्ठानों के कर्मचारी वहां दिखाई दिए तो सीधा जेल जाएंगे। अभी तक यह मरीजों को बहला-फुसलाकर उनका आर्थिक शोषण करते थे। यह दलाल मरीजों का ओपीडी कार्ड भी बनवाते थे। एम्स में प्रतिदिन हजारों मरीज तीमारदारों के साथ आते हैं। इनमें से काफी मरीजों को दलाल घेर लेते हैं और उपचार के नाम पर उन्हें अपने संस्थानों में ले जाते हैं। एम्स निदेशक ने सभी डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ सदस्यों को निर्देश दिए कि एम्स में कोई अज्ञात व्यक्ति घूमता दिखता है तो तुरंत सूचना दें। सुरक्षा स्टाफ इन्हें एम्स पुलिस चौकी को सौंप देगा। कोई भी व्यक्ति इन्हें पकड़वाने के लिए मेल भी कर सकता है। रिपोर्ट करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
October 8, 2022
0 280 1 minute read