Uncategorizedउत्तर प्रदेश
खतौली स्टेशन पर रुकेगी दिल्ली–हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन, एक मिनट रहेगा स्टॉप
यात्रियों को मिलेगा फायदा
LP live, New Delhi: उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया की रेलयात्रियो की सुविधा के लिए रेलवे ने दिनाँक 24 नवम्बर 2022 से रेलगाड़ी संख्या 14303/14304 दिल्ली–हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस को खतौली स्टेशन पर छह माह की प्रयोगात्मक अवधि के आधार पर निम्नानुसार ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। रेलगाड़ी संख्या 14303 दिल्ली–हरिद्वार एक्सप्रेस सांय 07.53 बजे, जबकि इसकी वापसी सेवा 14304 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस दोपहर 12.08 बजे खतौली स्टेशन पर रुकेगी | दोनों दिशाओं में यह ठहराव एक-एक मिनट के लिए होगा।