खतौली में मिला हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन को स्टोपिज
दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारी लगातार उठा रहे थे मांग, कोरोना के बाद पैसेंजर से एक्सप्रेस हुई थी यह ट्रेन
LP, Live Muzaffarnagar: दैनिक यात्रियों की मांग रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने मान ली है। अब हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन खतौली में भी रूकेगी। दैनिक यात्रियों की मांग पर यह सुविधा बढाई गई है। दैनिक रेल यात्री संघ ने रेलवे के इस कदम की सराहना की है।
कोरोना संक्रमण से पहले हरिद्वार पैसेंजन ट्रेन का खतौली में स्टापिज था, लेकिन संक्रमण के दौरान रेल का संचालन बाधित हो गया था। बाद में संचालन हुआ तो इस ट्रेन को नया नंबर दिया गया। पैसेंजर से इस ट्रेन को एक्सप्रेस बना दिया गय था। इसके साथ इसका स्टापिज खतौली से हटा दिया गया, जबकि दोनों ओर के स्टेशन दौराला और मंसूरपुर में स्टापिज रहा। इस पर दैनिक यात्रियों ने खतौली में स्टापिज की मांग केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान से की थी। रेलवे अधिकारियों से भी इसकी कई बार मांग की गई। डा. बालियान ने इस संबंध में अपने एरिये के लोगों की मांग केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने रखी। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने बताया कि उत्तर रेलवे के प्रधान कार्यालय से इस बारे में पत्र मिला है। साथ ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर वार्ता हुई है। खतौली में हरिद्वार पैसेंजर का स्टापिज हो गया है। इससे खतौली के दैनिक यात्रियों को लाभ मिलेगा। उत्तर रेलवे के पीआरओ ने बतााया कि यह सुविधा शुरू हो गई है। इससे रेल यात्री संघ के पदाधिकारियों में भी खुशी की लहर है।
