कोर्ट में पेश हुए पूर्व विधायक संगीत सोम

LP Live, Muzaffarnagar: खतौली में हुई एक जनसभा में शिवसेना नेता बाल ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार को पूर्व विधायक संगीत सोम कोर्ट में पेश हुए। विशेष अदालत में उनके बयान दर्ज किए गए।
13 अप्रैल 2008 के दौरान सपा प्रत्याशी रहे संगीत सोम ने खतौली में एक जनसभा को संबोधित किया था। जनसभा के बाद संगीत सोम के खिलाफ खतौली थाने में शिव सेना नेता बाल ठाकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि सोमवार को सरधना से पूर्व संगीत सोम कोर्ट पहुंचे। जहां सीआरपीसी 313 के तहत उनके कोर्ट में बयान दर्ज किये गए। अधिवक्ता अनिल जिंदल ने बताया कि कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए अब 16 नवंबर की तिथि निर्धारित की है।
