उत्तर प्रदेश

कल मुजफ्फरनगर आएंगे मुख्यमंत्री, सुरक्षा में रहेगा यह अमला

LP Live, Muzaffarnagar: शुकतीर्थ में होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। स्थानीय पुलिस के साथ साथ दूसरे जिलों के पुलिस फोर्स को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। शनिवार को शुकतीर्थ पहुंचकर डीएम व एसएसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया।

सोमवार को शुकतीर्थ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रस्तावित कार्यक्रम है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा चक्र तैयार किया है। सुरक्षा की दृष्टि से मेरठ जोन के अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स को भी बुलाया जा रहा है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सुरक्षा में 18 राजपत्रित अधिकारी, 12 एएसपी, 20 सीओ, 60 निरीक्षक, 150 सब इंस्पेक्टर, 850 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 150 महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई है। ए़टीएस कमांडो के अलावा पीएसी की पांच कंपनी और पीएसी का एक फ्लड दस्ता भी मुस्तैद रहेगा। एंटी सबोटाज टीम ने रूट से लेकर सभा स्थल और जनसंपर्क स्थल पर चेकिंग शुरू कर दी है। डाग स्क्वायड टीम के साथ-साथ स्थानीय खुफिया विभाग भी सतर्क दृष्टि बनाए हुए है। एसपी सिटी ने बताया कि रविवार को दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स जनपद में अपनी आमद दर्ज करा लेगा। उसके बाद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी कार्ड वितरित किए जाएगे। कार्यक्रम स्थल से पहले कई स्थानोंपर वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग भी बनाई गयी ताकि कार्यक्रम के दौरान जाम की स्थिति न बने।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button