दिल्ली-एनसीआर

कल दिल्ली में रहेगा रूट डायवर्जन, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन

LP Live, Desk: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर सोमवार यानी 31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा। इसके चलते इंडिया गेट सी-हेक्सागन सोमवार सुबह 6.45 से 9 बजे तक बंद रहेगा। रन फार यूनिटी दौड़ मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के गेट नंबर एक से झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है।

ऐसे रहेगा डायवर्जन
तिलक मार्ग-भगवान दास रोड, पुराना किला रोड-मथुरा रोड, शेरशाह रोड-मथुरा रोड, डा जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग, क्यू-प्वाइंट और मानसिंह के चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
दक्षिण-उत्तर से आने-जाने वाले यात्रियों को रिंग रोड, सराय काले खा, आइपी फ्लाईओवर,राजघाट, लाला लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-डब्ल्यू-प्वाइंट-ए-प्वाइंट लेने की सलाह दी गई। वहीं पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाले और इसके विपरीत आइपी मार्ग-ए-पाइंट-डब्ल्यू-पाइंट-सिकंदरा रोड-मंडी हाउस-विंडसर प्लेस के आसपास फिरोजशाह रोड-अशोक रोड-गोल डाक खाना-आरएमएल-शंकर रोड, एनएच -09 का विकल्प चुनेंगे ।
उधर दक्षिण से केंद्रीय सचिवालय और कनाट प्लेस जाने वाले मदर टेरेसा क्रिसेंट-पार्क स्ट्रीट-आरएमएल के आसपास-केंद्रीय सचिवालय के लिए पंडित पंत मार्ग और पार्क स्ट्रीट-कनाट प्लेस के लिए बाबा खड़क सिंह मार्ग, मंदिर मार्ग, मथुरा रोड-डब्ल्यू पर जा सकते हैं। यातायात पुलिस

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button