करवाचौथ पर प्रशिक्षुओं ने प्रवक्ताओं को लगाई मेहंदी
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशबू सैनी व शिवानी सैनी रही

LP Live, Desk: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर में बुधवार को करवा चौथ के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया हुआ, जिसमें डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्रवक्ताओं व अपने सहपाठियों के हाथों पर सुंदर- सुंदर मेहंदी लगाकर कलाकृतियां बनाई गई । सभी प्रवक्ताओं को प्राचार्य विमलेश विजयश्री द्वारा करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दी व विजयी प्रशिक्षुओं को पुरस्कार देकर बधाई दी। इस दौरान इन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं में महिलाओं के लिए एक पवित्र त्यौहार है, जिसमें महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए सोलह श्रंगार कर के व्रत रखती है। जिसके विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में प्रवक्ता रीना रानी, डॉ मीनाक्षी, डॉ पूनम रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशबू सैनी व शिवानी सैनी रही। द्वितीय स्थान पर सदफ व काजल रही तथा तृतीय स्थान पर अरीबा कौशर व आरती छोकर रही।
