एमडीएस विद्या मन्दिर में स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ, पहले दिन हुए रोचक मुकाबले
खो-खो प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में पटेल हाउस ने प्रथम और भगत हाउस ने द्वितीय एवं बालक वर्ग में सुभाष हाउस ने प्रथम एवं भगत हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
LP Live, Muzaffarnagar : एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज में चार दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का बुधवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत प्रबंधक संदीप कुमार व प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। स्पोर्ट्स मीट में विद्यालय के सभी चार हाउस आजाद, भगत, पटेल एवं सुभाष हाउस के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
एमडीएस मंदिर इंटर कालेज की प्रतियोगिता में लेमन रेस, बाधा दौड, वालीबाल, खो-खो, कबड्डी, शार्टपुट, लांग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, रस्सा खींच, गोला फेंक, क्रिकेट, विभिन्न श्रेणियों के तहत रेस तथा जैवलिन थ्रो, बैलून रेस, टमैटो रेस, थ्रो बॉल, मंकी जंपिंग रेस आदि में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस कड़ी में बुधवार को हुई में खो-खो प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में पटेल हाउस ने प्रथम और भगत हाउस ने द्वितीय एवं बालक वर्ग में सुभाष हाउस ने प्रथम एवं भगत हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वालीबाल में सुभाष हाउस ने प्रथम व आजाद हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में आजाद हाउस ने प्रथम और भगत हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में तालिब ने प्रथम, तुषार सहरावत ने द्वितीय और प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में आयुष तोमर ने प्रथम, अर्जुन ने द्वितीय और तुषार सहरावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी बालिका वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में ग्रुप-ए ने प्रथम और ग्रुप-बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और बालक वर्ग में ग्रुप-ए ने प्रथम और ग्रुप-बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राइमरी बालिका वर्ग में हुई लंबी कूद प्रतियोगिता में अलीना ने प्रथम, ऐनी राठी ने द्वितीय और कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी बालक वर्ग में लंबी कूद प्रतियोगिता में अंश बालियान ने प्रथम अर्णव कपासिया ने द्वितीय और कुलभूषण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्री-प्राईमरी वर्ग में दौड प्रतियोगिता में कक्षा 1 में हनी ने प्रथम, अयान ने द्वितीय और आश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दो में आर्य एवं युग ने प्रथम, अर्जुन और आर्यन ने द्वितीय और उज्जवल और विराट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन में अंश और अरमान ने प्रथम, आयुष व अनस ने द्वितीय और आयुष और उज्ज्वल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार तथा मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि चार दिन चलने वाली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को प्रतिभा निखरेगी। इसमें ममता मलिक, रेनू चौधरी, रीतू, सागर धीमान, नाजरीन, ज्योति पाल, आदित्य बालियान, अनुज, वैशाली राठी व अध्यापक व अध्यापिकाओं का विशेष का सहयोग रहा। रेफरी के रूप में संजीव मलिक, कपिल कुमार, रमेशचन्द, राजीव, सुरेश, गरिमा चौधरी, अंकित खेरवाल मौजूद रहे।