खेल

एथलेटिक्स में बेस्ट प्रशिक्षक चुने गए चंद्रशेखर राणा

LP Live, Muzaffarnagar: वर्ल्ड एथलेटिक्स एवं भारतीय एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स कोच एजुकेशन सर्टिफिकेट सिस्टम लेवल वन कोर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 15 से 26 अक्टूबर तक हुए प्रशिक्षण में देश भर के 24 प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इसके समापन अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही छह प्रशिक्षकों को लेवेल-2 कोर्स के लिए चयनित किया गया। उत्तर प्रदेश के अलग- अलग जिलों से तीन लोगो ने प्रतिभाग किया था, जिसमे चंद्रशेखर राणा को बेस्ट प्रशिक्षक के साथ लेवल- 2 कोर्स के लिए चयनित किया गया। इसमें कर्नल राजीव कुमार एवं भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हं सम्मानित किया। चंद्रशेखर राणा एसएफडीएवी पब्लिक स्कूल में शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button