एक महीने तक पर्यटकों के लिए बंद हुआ लाल किला!
स्वततंत्रता दिवस समारोह के कारण सुरक्षा की दृष्टि से आदेश जारी

आज से लाल किला बंद, चारों ओर पुलिस फोर्स तैनात, अचानक आए आदेश से हड़कंप
LP Live, New Delhi: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला पर हर दिन देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं, लाल किला और इंडिया गेट की ऐतिहासिक इमारतों को देखते हैं। लेकिन अचानक दिल्ली सरकार ने 15 अगस्त को लाल किला पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के मद्देनजर लाल किला को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है और चारो तरफ सुरक्षा बल तैनात कर दिये हैं।
सरकार की ओर से जारी आदेशों के बाद अचानक जनता के लिए लाल किला इलाके में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने से पर्यटकों को निराशा मिली है, जहां आदेशों के अनुसार न तो एक महीने तक लाल किले को देखने के लिए कोई प्रवेश कर पाएगा और न ही फोटो या सेल्फी ले सकेगा। इन आदेशों के अनुसार अभी लाल किले के सामने खड़ा होना मनाई है। फिलहाल लाल किले को जनता के लिए बंद करने के कारण लाल किले को देखने की टिकट भी नहीं बिकेगी। इस प्रतिबंध को 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद हटा दिया जाएगा और संभवत: 17 अगस्त को फिर से लाल किले को जनता के लिए खोल दिया जाएगा?

इसलिए बंद किया किला
दरअसल अगले महीने 15 अगस्त को परंपरा के अनुसार लालकिला पर स्वतंत्रता दिवस समारोह होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झंडा फहराने के बाद लाल किला प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। इसके अलावा इससे पहले और आजादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लाल किला पर कई सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं, जिनमें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन भी शामिल है। इस वजह से सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सरकार ने एक महीना पहले ही लाल किला पर जनता व पर्यटकों के प्रवेश को बंद करके इस एक महीने के दौरान किले को सजाने से लेकर इसकी सुरक्षा को चाकचौबंद करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
