LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के पचेंडा कला में जनता इंटर कालेज के सामने कृषि फार्म के मैदान पर विशाल दंगल के पहले तीन ईरान के पहलवान ओदी ने पजाब निवासी भारत केसरी भोला पहलवान को हराकर तीन लाख की कुश्ती जीत ली।
गांव पचेंडाकलां में चार दिवसीय दंगल एवं रागिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया। दंगल का उद्घाटन भाजपा नेता प्रिंस चौधरी ने फीता काटकर व पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। दंगल के आयोजक अर्जुन पहलवान ने पगड़ी पहनाकर मुख्य अतिथि प्रिंस चौधरी का स्वागत किया। दंगल के पहले दिन शुक्रवार को तीन लाख के इनाम की सबसे बड़ी कुश्ती ईरान के ओदी पहलवान ने जीती। ओदी ने भारत केसरी भोला पहलवान (पंजाब) को कड़े मुकाबले में हराया। दंगल में कई अन्य बड़े इनाम की कुश्ती भी हुईं। रेफरी मांगेराम पहलवान, यूसूफ पहलवान, जितेंद्र कोच व युधिष्ठिर पहलवान रहे। संचालन नकुल चौधरी ने किया। दंगल आयोजक अर्जुन पहलवान ने बताया कि शनिवार को शाम पांच बजे दंगल के समापन समारोह में एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा के प्रणेता सतपुरुष बाबा फुलसंदा वाले, केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, राज्यमंत्री कपिल अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल समेत अनेक अतिथि मौजूद रहेंगे। 29 अक्टूबर को प्रवेश पहलवान बहादुरगढ हरियाणा व बिनिया मोमीन पहलवान जम्मू कश्मीर के बीच सबसे बड़ी पांच लाख की कुश्ती होगी। इसके अलावा आसपास के जिलो के अखाडो के पहलवान भी जोर अजमाइश करेंगे। 30 अक्टूबर को रागिनी कंपीटिशन में प्रियंका चौधरी व कृष्ण खटाना की टीम लोगों का मनोरंजन करेगी, जबकि 31 अक्टूबर को प्रीति चौधरी झुंझनू अपनी टीम के साथ रागिनी में भाग लेंगे। दंगल में महाराज आदित्यनाथ योगी, बिजेंद्र मुखिया, बृजपाल सिंह बढेडी, चौधरी धर्मवीर सिंह पूर्व प्रधान, जयवीर सिंह, सुहैल, बोबी, मुलकराज, संजय चौधरी, अजीत, बिट्टू, गुलबहार, शहजाद, वाजिद, आसिफ, शोएब, सोमपाल, यामीन, संदीप, अभिमन्यु चौधरी, दुष्यंत चौधरी, संस्कार चौधरी, सुहैल, विष्णु आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।