आईएमए मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष बनी डॉ ललिता माहेश्वरी


LP Live, Muzaffarnagar: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मुजफ्फरनगर ब्रांच 2022-23 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। इसके लिए आइएमए हाल में एक चुनावी सभा हुई। इसमें मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एससी गुप्ता रहे। उन्होंने पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुजफ्फरनगर वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. ललिता माहेश्वरी अध्यक्ष बनी, जिन्होंने अध्यक्ष पद ग्रहण किया। वहीं डा. प्रदीप कुमार को सचिव घोषित किया गया। डा. ईश्वर चंद्रा को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष व डा. हेमंत शर्मा को अगले वर्ष के लिए अध्यक्ष (प्रेसिडेंट इलेक्ट 2023-24 ) घोषित किया गया। इसमें डा. अभिषेक यादव सह सचिव व डा. सुनील सिंघल मीडिया प्रभारी चुने गए। इसके अलावा अन्य कई चिकित्सकों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है, इसकी घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम में डा. रमेश माहेश्वरी, डा. एमके बंसल, डा. एमआरएस गोयल, डा. मुकेश जैन, डा. यूसी गौड़, डा. डीएस मलिक, डा. डीपी सिंह, डा. अनिल कक्कड़, डा. पीके चांद, डा. राजेश्वर सिंह, डा. संजीव सिंघल, डा. अशोक शर्मा, डा. रविंद्र जैन, डा. यश अग्रवाल, डा. प्रदीप गर्ग, डा. यश अग्रवाल, डा. मनीष गुप्ता, डा. रोहित गोयल, डा. अखिल कुमार, डा. केडी सिंह, डा. अजय सिंघल, डा. अभिषेक गौड़ , डा. सुनील गुप्ता, डा. रेणु अग्रवाल, डा. प्रीति गर्ग, डा. संजीव जैन, डा. विकास गर्ग आदि मौजूद रहे।
