अब मुजफ्फरनगर में मिलेगा मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का परामर्श
गंभीर बीमारियों के मामलों में भी नहीं जाना पड़ेगा दूसरे शहर


LP Live, Muzaffarnagar: दिल्ली-एनसीआर के लीडिंग अस्पतालों में शुमार मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज के डॉक्टर्स अब मुजफ्फरनगर में भी अपनी ओपीडी शुरू करेंगे। इसके लिए उन्होंने मुजफ्फरनगर में संचालित ईवान हॉस्पिटल के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है। मैक्स हॉस्पिटल और एवान हॉस्पिटल की इस पार्टनरशिप से मुजफ्फरनगर व आसपास के इलाके के लोगों को बेहतर हेल्थ सेवाएं मिलने की उम्मीद है। ईवान हॉस्पिटल के मालिक विजय जैन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि दोनों अस्पतालों के 15 से ज्यादा डॉक्टर्स एवान हॉस्पिटल में लगातार ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। इस ओपीडी में ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन, यूरोलॉजी, कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी, पल्मोनोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स व जॉइंट रिप्लेसमेंट के मरीजों को डॉक्टर्स देखेंगे। जल्द ही ब्लड बैंक स्थापित करने का भी काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह की बड़ी व गंभीर बीमारियों के लिए भी डॉक्टर अब मुजफ्फरनगर में ही उपलब्ध रहेंगे. जिसका फायदा ये होगा कि अब यहां के लोगों को स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को दिखाने के लिए दूसरे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. अब एवान हॉस्पिटल में ही स्किल्ड डॉक्टर्स को मरीज दिखा सकेंगे.

इस दौरान मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर कौसर शाह ने बतया कि ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज रेगुलर अपॉइंटमेंट ले सकेंगे, जिसमें वो डॉक्टर से कंसल्ट करने के साथ ही हेल्थ प्रॉब्लम्स के रुटीन फॉलोअप भी ले सकेंगे।
