मुजफ्फरनगर: शंकर स्वरूप बंसल के इकलौते पुत्र अभिनव स्वरूप बंसल का आकस्मिक निधन


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के प्रतिष्ठित स्वरूप परिवार पर मंगलवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।समाजसेवी एवं उद्योगपति शंकर स्वरूप बंसल के इकलौते पुत्र अभिनव स्वरूप बंसल उर्फ मीतू का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार अभिनव स्वरूप बंसल उर्फ मीतू मंगलवार को सहारनपुर स्थित माता शाकुंभरी देवी मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। मंदिर परिसर में ही उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वें बेहोश होकर गिर गए। परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें की अभिनव स्वरूप बंसल मुजफ्फरनगर शिव मूर्ति संचालन मण्डल के अध्यक्ष एवं उद्योगपति शंकर स्वरूप बंसल के इकलौते पुत्र थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और एक बेटा है। उनके असमय निधन से पूरे शहर में गहरा शोक व्याप्त है, और राजनीतिक, सामाजिक एवं व्यापारिक जगत की कई हस्तियों ने गहरा दुख प्रकट किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग दुख प्रकट कर रहे हैं।
