देश
अतिशबाजी से खराब हुई आबोहवा, देखें कहां कितना रहा प्रदूषण
देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ा, सांस लेने लायक नही वातावरण
LP Live, Desk: दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री और अतिशबाजी पर भले ही रोक लगाई गई थी, लेकिन सोमवार को दीपावली की आतिशबाजी के साथ सब नियम धुएं में उड़ गए। पटाखों की आतिशबाजी के चलते वातावरण अधिक खराब हो गया, जिससे सांस के मरीजों को अधिक परेशानी का सामना आने वाले दिनों में करना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी की अपनी रिपोर्ट में दिल्ली, नोएड़ा और गाजियाबाद में सबसे अधिक प्रदूषण दिखाया है। यूपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में एक्यूआई 312 रहा, जो अधिक खराब श्रेणी में आता है। गाजियाबाद में 300 एक्यूआई, नोएड़ा में 305 एक्यूआई, हापुड़ में 229 एक्यूआई, ग्रेटर नोएड़ा में 274 एक्यूआई, मेरठ में 180 एक्यूआई, बागपत में 200 एक्यूआई, मुजफ्फरनगर में 215 एक्यूआई और बुलंदशहर में 299 एक्यूआई दर्ज किया गया है। यह एक्यूआई रिपोर्ट सोमवार शाम चार बजे की है, मंगलवार की सुबह आने वाली यूपीसीबी की रिपोर्ट में निश्चित ही प्रदूषण का आंकड़ा और अधिक बढ़कर आएगा, क्योंकि रातभर हुई अतिशबाजी के बाद प्रदूषण का ग्राफ बढ़ना तय है। हालाकि कुछ स्थानों पर चल रही आनलाइन मशीनें बहुत खराब श्रेणी में प्रदूषण पहुंचने के संकेत दे चुकी है।