उत्तर प्रदेश
अंडर 25 क्रिकेट टीम के लिए मुजफ्फरनगर से 27 खिलाडियों का चयन
सभी चयनित खिलाड़ी कानपुर में होने वाली ट्रायल में लेंगे हिस्सा


LP Live, Desk: उत्तर प्रदेश की अंडर 25 क्रिकेट टीम के चयन के लिए ट्रायल हुए। इसके तहत मुजफ्फरनगर जनपद से 27 खिलाड़ियो का चयन कानपुर में होने वाले अगले चरण के ट्रायल के लिए किया गया है। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर के ने बताया कि चुने गए खिलाड़ियो के नाम की सूची यूजीसीए को भेज दी गई है। मुजफ्फरनगर से कानपुर ट्रायल के लिए चुने गए खिलाड़ियों में बल्लेबाज स्पर्श सहरावत, वैभव त्यागी, विशाल, अर्णव बालियान, विवेक, आशीर्वाद रॉयल, शिव पंवार, अर्पित बालियान, अभिषेक शुक्ला, प्रेम चौधरी, आदित्य खोकर, रजत कटारिया, अभिषेक अहलावत, मानव राठी, रमन भारती, कोविड जैन शामिल है। वहीं गेंदबाजी में इशंक चौधरी, सिद्धार्थ शर्मा, हर्ष कुमार, शुभम यादव, विवेक, सुहैल, शुभम पाली, रोहन अहलावत, मोहम्मद तालिब, साहिल त्यागी ओर आदेश बलियान शामिल है।
