उत्तर प्रदेशउत्तराखंडराजनीतिसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कावड़ मेला क्षेत्र को सुपर जोन, जोन व सेक्टरों में बांटा

कानून व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए चप्पे चप्पे पर होगी सुरक्षा
LP Live, Haridwar: श्रावण मास में सोमवार तीन जुलाई से शुरु हो रही कांवड़ यात्रा और हरिद्वार में कांवड़ मेला के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गये हैं। हरिद्वार कांवड़ मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में बांटा गया।

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरस्त रखने के लिए कांवड़ मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन व 153 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा बलों की टीमों का गठन किया गया है। कावंड़ यात्रा 2023 को लेकर एडीजी (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड़ मेला 2023 के लिए नियुक्त किए गए पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की बैठक हुई, जिसमें सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में आई.जी रेंज करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्न्याल व एसएसपी अजय सिंह की मौजूदगी में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट कांस्टेबल सहित कुमाऊं व गढ़वाल रेंज से प्राप्त समस्त फोर्स एवं केंद्र से प्राप्त अर्द्धसैनिक बल की 6 कम्पनी भी शामिल रही।

बैठक में सुपर जोन की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षण स्तर के अधिकारियों, जोन की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी और सेक्टर की जिम्मेदारी एसएचओ, एसओ, एसएसआई स्तर के अधिकारियों को दी गई है। मेला क्षेत्र में बीडीएस, डाग स्क्वायड की पांच टीम नियुक्त की गई हैं। आतंकी घटनाओं की रोकथाम के लिए आतंकवादी निरोधक दस्ते की टीमें भी 24 घंटें मेला क्षेत्र में सक्रिय रहकर हर संदिग्ध पर नजर रखेंगी। पुलिस बलों को मेले के दौरान सतर्कता के साथ यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिये गये हैं।

एक दर्जन एएसपी तैनात
हरिद्वार के कांवड़ मेला में तैनात किये गये पुलिस बलों में 12 अपर पुलिस अधीक्षक, 27 पुलिस उपाधीक्षक, 68 निरीक्षक, थानाध्यक्ष, एसएसआइ, 265 उपनिरीक्षक, अपर उपनिरीक्षक व महिला उपनिरीक्षक, 1609 उपनिरीक्षक, अपर उपनिरीक्षक, हैड कांस्टेबल व प्रशिक्षु आरक्षी, 10 कंपनी एक प्लाटून पीएसी, आइआरबी व फ्लड दल, सात कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, दो टीम एटीएस, चार टीमें घुड़सवार पुलिस, बीडीएस व स्वान दल, 1360 रिजर्व सिपाही, पांच टीमें जल पुलिस, दो टीम क्यूआरटी के अलावा खोया पाया सेल, जेबकतरा व भिखारी स्क्वायड में पुलिसकर्मी तैनात किये जा रहे हैं। इसके अलावा 690 स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों को विशेष पुलिस अधिकारी के रुप में तैनात किया गया है। वहीं विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि को भी सूचीबद्ध किया गया, तो कानून व्यवस्था और मेले की व्यवस्था में सहयोग करेंगें।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button