रामपुर तिराहा कांड: सीबीआई के इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा कांड में चार आरोपियों की मौत की पुष्टि आख्या न दिए जाने पर कोर्ट ने सीबीआई के पैरोकार इंस्पेक्टर को कारण बतायो नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही आगामी 18 अप्रैल को मौत की सत्यापन आख्या के साथ कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए है।
एक अक्टूबर 1994 की रात अलग राज्य की मांग को लेकर दिल्ली जा रहे उत्तराखंडियों को रामपुर तिराहे पर रोक लिया गया था। विरोध होने पर पुलिस की तरफ से फायरिंग की गयी थी, जिसमे सात आंदोलनकारियों की मौत हो गयी। वहीं उत्तराखंड की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर दुराचार व लूट का आरोप भी लगाया था। इस मामले मे सीबीआई ने जांच करने के उपरांत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। फिलहाल इस मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सात के न्यायाधीश शक्ति सिंह की कोर्ट में चल रही है। एडीजीसी प्रवेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों की मौत की पुष्टि आख्या नही दिए जाने पर कोर्ट ने सीबीआई के पैरोकार इंस्पेक्टर देवेन्द्र मीणा को कारण बतायो नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। साथ ही उन्हे आगामी 18 अप्रैल को मौत की सत्यापन आख्या के साथ व्यक्तिगत रुप से पेश होने के आदेश दिए है। बता दें कि इस मामले में 21 आरोपी है।