
15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस से पहले तीन दिन रोजगार मेलों का आयोजन
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में आगामी 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में विश्व युवा कौशल दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस मौके पर योगी सरकार ने युवाओं की बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए एक खास कार्य योजना सामने आने वाली है। सरकार की कार्य योजना में युवाओं को काम देने की खातिर प्रदेश में पहली बार जिला स्तर पर स्थानीय उद्योगों की जरूरतों के अनुसार कौशल विकास की कार्ययोजना शुरु होगी। इससे पहले तीन दिन तक रोजगार मेले भी आयोजित किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में आगामी 15 जुलाई को पूरे प्रदेश में विश्व युवा कौशल दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम की श्रृंखला में 12, 13 या 14 जुलाई को (जनपद की सुविधा अनुसार) रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय उद्योगों और कंपनियों को आमंत्रित कर युवाओं को सीधी नियुक्ति का अवसर दिया जाएगा। रोजगार मेले की तैयारी के लिए जिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं। इस स्कीम के तहत हर जिले में पांच प्रमुख सेक्टरों की पहचान की जा रही है। जिस सेक्टर का भी चुनाव किया जाएगा, वहां की पांच अग्रणी कंपनियों को भी चिन्हित किया जाएगा। यहां किसी का भी चयन स्थानीय उद्योगों की मांग, रोजगार की संभावनाएं और तकनीकी जरूरतों पर निर्भर रहेगा।

स्थानीय उद्योगों में मिलेगा रोजगार
योगी सरकार ने अब प्रदेश के युवाओं की नौकरी के लिए और उनकी क्षमता का पूरा उपयोग करने के लिए खास इंतजाम किया है, जिसके तहत पहली बार जिला स्तर पर स्थानीय उद्योगों की जरूरतों के अनुसार कौशल विकास की कार्ययोजना बनाई जा रही है। इस स्कीम के तहत युवाओं को उन्हीं क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी, जिनकी उस संबंधित जिले में सबसे ज्यादा डिमांड है। इस येाजना के तहत बेरोजगार युवाओं को स्थानीय उद्योगों में कार्य कौशल प्रशिक्षण के अनुसार रोजगार मिलेगा। इससे युवाओं को यह फायदा होगा कि उन्हें ट्रेंनिंग के बाद उन्हीं कंपनियों में सीधे रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस मिशन की अहम कड़ी कौशल विकास मिशन के निदेशक पुलकित खरे है, जिन्होंने सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों (सीडीओ) के साथ बैठक कर योजना की रूपरेखा साझा की है। इन सभी का मिशन इस योजना को अगले तीन सालों में पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से लागू करना है। इस योजना के तहत मुख्य विकास अधिकारियों को 26 सेक्टरों की लिस्ट सौंपी गई है, जिनमें से उन्हें अपने जिले के लिए पांच उपयुक्त सेक्टर्स का सिलेक्शन करना है।
रोजगार मेलों का आयोजन
विश्व युवा कौशल दिवस से पूर्व जनपदों की सुविधा के अनुसार 12 से 14 जुलाई के मध्य किसी एक दिन रोजगार मेले का आयोजन भी किये जाएंगे। रोजगार मेले में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई), राज्य की अन्य कौशल विकास योजनाओं और आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। चयनित युवाओं की नियुक्ति का विवरण मिशन मुख्यालय को प्रेषित किया जाएगा। इन दोनों कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी जनपदों को व्यय के लिए 50 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं।
