पूरे देश में जश्न का माहौल, हरियाणा में उनके घर और गांव में मनाई खुशियां
LP Live, New Delhi: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में रविवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशि में भाला फेंकर इतिहास रचा और इस चैंपियन में पहली बार भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। नीरज के शानदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह समेत उन्हें चौतरफा शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।
भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रविवार को पुरुषों की भालाफेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के लिए ऐतिहासिक पहला स्वर्ण पदक जीतने में ऐसे समय सफलता हासिल की, जब वह पिछले कुछ महीने से चोट से जूझते आ रहे थे। हंगरी की राजधानी में पहले फेंके गये भाले को अमान्य घोषित कर दिया गया था, लेकिन दूसरी बारी में नीरज चोपड़ा ने 88.17 के विशाल थ्रो के साथ ऐसी जबरदस्त वापसी करके सबको चौंका दिया और भारत के लिए स्वर्ण पदक के हकदार बन गये। इस प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 की दूरी के साथ रजत पदक जीता, जो उनके देश के लिए पहला विश्व चैम्पियनशिप पदक है। इसके अलावा चेक गणराज्य के याकूब वडलेज ने 86.67 की दूरी के साथ कांस्य पदक हासिल किया, पिछले साल भी उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा था। नीरज चोपड़ा के चैंपियनशिप जीतने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है।
पीएम ने नीरज के जुनून को किया सलाम
धानमंत्री ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी। उन्होंने प्रतिभाशाली नीरज चोपडा को उत्कृष्टता का उदाहरण बताते हुए कहा कि यह उनका समर्पण, सटीकता और जुनून रहा, जिसने उन्हें न केवल एथलेटिक्स में एक चैंपियन बनाया, बल्कि पूरे खेल जगत में भी उन्हें अनुपम उत्कृष्टता का प्रतीक बनाया है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई दी। अमित शाह ने कहा कि प्रसिद्ध भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। आज उन्होंने सफलता का एक नया मानदंड स्थापित किया है।
घर परिवार में मना जश्न
भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उनके स्वर्ण पदक जीतते ही घर-गांव में खुशी का माहौल हो गया। भाला फेंक में विश्व विजेता बने नीरज चोपड़ा के हरियाणा के पानीपत स्थित घर पर भी जश्न मनता देखा गया। जहां पिता सतीश चोपडा, माता सरोज चोपड़ा और चाचा भीम चोपड़ा ने जमकर खुशियां मनाई, वहीं उनके सतो गांव में लड्डू बांटकर लोगों ने जश्न मनाया। खुशी भी क्यों न मनें नीरज विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं।