पीएम मोदी ने दी देश को पहली रैपिड ट्रेन की सौगात, पहले फेज का उद्घाटन
रैपिडेक्स कॉरिडोर पर दौड़ी पहली 'नमो भारत' रैपिड रेल
नमो भारत के नाम से शुरु हुई रैपिड रेल में पीएम मोदी ने की सवारी, 21 अक्टूबर से आम आदमी कर सकेगा सफर
LP Live, Gaziabad: आखिर देश को रैपिडेक्स ट्रेन के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई और पहला रैपिडेक्श रेल कॉरिडोर पर रैपिड़ रेल ने ‘नमो भारत’ के नाम से दौड़ना शुरु कर दिया। इस रैपिडेक्श कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। मोदी के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मौजूद रहे।
दिल्ली से मेरठ के बीच बनाए जा रहे आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किमी लंबे पहले फेज का कॉरिडोर पहले से ही तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया और देश को पहली रैपिडेक्स ट्रेन की सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने सुबह 11:30 बजे साहिबाबाद स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रैपिडेक्स रेल का शुभारंभ किया और स्वयं टिकट खरीद कर प्लैटफ़ार्म में प्रवेश किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मौजूद प्लेट फार्म पर मौजूद थे।
रैपिड ट्रेन में किया सफर
साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किमी लंबे रैपिडेक्स कॉरिडोर का उद्घाटन करने शुक्रवार को रैपिड रेल की सौगात देने जब साहिबाबाद स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने आम आदमी की तरह टिकट खरीदा और प्लेट फार्म पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने रैपिड रेल में सफर भी किया, जिसमें सवार कुछ छात्रों के साथ उन्होंने बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ हाई स्पीड ट्रेन में उत्तर प्रदेश के आम आदमी सफर करेंगे और उनका सफर अब आसान सुखद और सुंदर होगा और इस सफर के दौरान टिकट खरीदने की प्रक्रिया भी स्वयं कर यही संदेश दिया कि कितना आसान होगा टिकट खरीदना और सफर करना। इस कॉरिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई तक पांच स्टेशन हैं।
कैसा है रैपिड रेल का ढांचा
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनआरसीटीसी) के अधिकारियों ने बताया कि नमो भारत रेल के स्टैंडर्ड कोच में कुल 72 सीटें हैं। हर कोच में महिलाओं के लिए सीट रिजर्व रखी गई है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीसी कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड के स्टेशनों पर सामान स्कैनिंग प्रणाली एआई से संचालित तकनीक से लैस है, जो सुरक्षा कर्मचारियों को प्रतिबंधित वस्तुओं की पहचान करने में सतर्क और मदद करेगी। रैपिड रेल के दरवाजे को पीएसडी के साथ जोड़ा जाएगा जो यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रेन अटेंडेंट की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा अंतिम कोच में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए जगह मुहैया कराई जाएगी। प्रत्येक स्टेशन पर बनाए महिला शौचालयो में बच्चों के लिए डायपर बदलने की भी जगह बनाई गई है।