LP Live, New Delhi: पेट्रोल व डीजल के दामों को नियंत्रित रखने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। मंगलवार को केंद्र सरकार ने कच्चे तेल पर लबने वाले विंडफॉल टैक्स को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है।
केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में इस फैसले का तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक इससे पहले कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स के रुप में 3,500 रुपए (42.56 डॉलर) प्रति टन लागू होता था। वहीं सरकार ने डीजल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स 1 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 0.5 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। हालांक फिलहाल पेट्रोलियम और एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ पर कोई भी विंडफॉल टैक्स नहीं लगाया गया है। गौरतलब है कि देश में पहली बार गत जुलाई 2022 में कच्चे तेल पर 23,250 रुपए प्रति टन का विंडफॉल टैक्स लगाया गया था। पिछले महीने 21 मार्च 2023 को कच्चे तेल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को घटाकर 3,500 रुपए प्रति टन कर किया था, जिसे मंगलवार को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।
पेट्रोल-डीजल दरों में फिलहाल कमी नहीं
यह भी उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही ओपीईसी+ समूह के देशों ने कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने का फैसला किया। इस फैसले के बाद खासतौर से भारत में आयात होने वाल क्रूड बास्केट में भी तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन इसके बावजूद अभी देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी होने के आसार बेहद ही कम हैं।