अपराधदिल्ली-एनसीआरस्वास्थ्य

दिल्ली में दो मंजिला इमारत ढ़हने से दो मजदूरों की मौत

इस इमारत में चल रही थी कपड़ा फैक्ट्री

LP Live, New Delhi: उत्तरपूर्वी दिल्ली के कबीर नगर इलाके में दो मंजिला इमारत ढह गई। जिसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। इस इमारत में एक कपड़ा फैक्ट्री चलाई जा रही थी।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने इस हादसे के बारे में बताया कि बीती रात 2:16 बजे वेलकम इलाके में कबीर नगर में एक दो मंजिला पुरानी इमारत ढहने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल पुलिस दल ने पहुंचकर राहत कार्य शुरु किया। इमारत के मलबे में तीन लोग दबे हुए थे, जिन्हें निकालकर जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो मजदूरों अरशद (30) और तौहीद (20) को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे घायल की पहचान रेहान (22) के रुप में हुई है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

पुलिस के अनुसार इस इमारत में एक कपड़ा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। इस इमारत का मालिक शाहिद है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच भी आरंभ कर दी है। वहीं दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरु किया गया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button