दिल्ली: मंडावली में बवाल के बाद अर्धसैनिक बल तैनात
प्रशासन के मंदिर की रेलिंग तोड़ने पर लोगों का विरोध प्रदर्शन और झड़पे
LP Live, New Delhi: लोक निर्माण विभाग के चल रहे अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत पूर्वी दिल्ली के मंडावली में एक मंदिर के हिस्से में लगी रेलिंग को तोड़ने पर क्षेत्र के लोगों ने जबरदस्त विरोध किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों व लोगों के बीच तीखी झड़पे हुई। लोगों के विरोध प्रदर्शन में जाम लगाने पर बिगड़ी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को मंडावली में पेड के नीचे बने शनि मंदिर की अवैध रेलिंग तोड़ने गये प्रशासनिक अधिकारियों का विरोध करने के लिए लोगों का समूह उमड़ पड़ा और लोगों ने क्षेत्र में जाम लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। दिल्ली के मंडावली इलाके में अधिकारियों, पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच हुई झड़प के बाद कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया। प्रशासन के अनुसार पेड़ के नीचे एक साल पहले यह मंदिर बनाया गया था। लोहे की रेलिंग लगाकर फुटपाथ को घेरा जा रहा है। प्रशाशन की कार्यवाही का हिंदू संगठन के लोग मंदिर को हटाने का विरोध कर रहे हैं। हालांकि अधिकारियों का यह भी दावा है कि मंदिर के पास लगी रेलिंग के कारण फुटपाथ पर अतिक्रमण को शांतिपूर्ण हटा दिया गया और कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था भी सामान्य हो गई है। वहीं मंदिर परिसर के पास स्थानीय लोगों ने इस कार्यवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी बंद हो गया है। लेकिन सड़क के एक तरफ खड़े लोग अतिक्रमण रोधी अभियान पूरा होने के बाद उन्होंने नारे लगाए और मंदिर में प्रार्थना में हिस्सा लिया।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने एलजी पर फोड़ा ठींकरा
दिल्ली की मौजूदा पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया के विरोध के बावजूद दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने अतिक्रमण रोधी अभियान की अनुमति दी थी और मंडावली में दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश पर ही मंदिर तोड़ा जा रहा है। जब इस मामले से जुड़ी फाइल तत्कालीन गृह मंत्री मनीष सिसोदिया के पास भेजी गई, तो उन्होंने इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल साहब ने मनीष सिसोदिया के फैसले को पलट दिया। सिर्फ मंडावली में ही नहीं, उन्होंने दिल्ली में 10 अन्य मंदिरों को भी तोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध में है।