जल्द ही ढ़ाई घंटे का होगा दिल्ली से देहरादून का सफर
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का किया मुआयना
LP Live, New Delhi: देश में सड़कों के बिछ रहे जाल के तहत आने वाले समय में दिल्ली से देरादून का सफर भी महज ढाई घंटे का हो जाएगा। इसके लिए बनाए जा रहे छह लेन के 212 किमी लंबे दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे के पहले चरण में राष्ट्रीय राजमार्ग 709B पर अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग तक 31.6 किमी का हिस्सा बनकर लगभग तैयार है। यह एक्सप्रेस-वे दिल्ली में अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा। इस साल इस एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होने की उम्मीद है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, सांसद मनोज तिवारी, उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधुड़ी के साथ गुरुवार को बागपत क्षेत्र में इस पहले चरण के मार्ग का मुआयना किया। अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग तक 31.6 किमी के शुरुआती हिस्से में मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र से गुजरते हुए निर्बाध आवाजाही को सक्षम करने के लिए राजमार्ग को 18 किमी तक ऊपर उठाया गया है। इस सेक्शन को 6-लेन के साथ 6-लेन सर्विस रोड के साथ डिजाइन किया गया है। इस सेक्शन में 3 nos. एलिवेटेड सेक्शन्स, 4 आरओबी (जिनमें से 3 एलिवेटेड सेक्शन के भीतर हैं), 1 वीयूपी, 6 एलवीयूपी, 62 बस शेल्टर्स, 57 किमी सर्विस रोड और लगभग 17 किमी एलिवेटेड रोड का प्रावधान है। 12 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहा 212 किमी 6-लेन दिल्ली – देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम के पास डीएमई से शुरू होकर शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला बागपत के खेकड़ा में ईपीई इंटरचेंज से शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक बन रहा है।
इस साल दिसंबर तक का लक्ष्य
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा क दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का काम तेज़ी से चल रहा है। इसके तैयार होने के बाद दिल्ली से देहरादून तक 5 घंटे के सफर को महज ढाई घंटे में तय किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेस-वे की विशेषता है कि कि इसपर 12 किलोमीटर लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है, जो एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर है। गुरुवार को गडकरी ने इस एक्सप्रेसवे का मुआयना करने के बाद कहा कि यह इस साल दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। इस दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ती नजर आएंगी।
चार सेक्शन में तैयार हो रहा है एक्सप्रेस-वे
दिल्ली से देहरादून तक के सफर को आसान बनाने के लिए इस एक्सप्रेस वे को चार सैक्शन में तैयार किया जा रह है, जिसका पहला सेक्शन अक्षरधाम से बागपत के 32 किमी का है, जिसमें 18 किमी हिस्सा एलिवेटेड है। जबकि दूसरा सेक्शन बागपत से सहारनपुर का 118किमी का होगा। तीसरे सेक्शन के तहत सहारनपुर से गणेशपुर के 40 किमी और चौथा सेक्शन गणेशपुर से देहरादून के 20 किमी का है। इस एक्सप्रेस वे में 6 कैरेज वे और 6 सर्विस रोड हैं, जो हर जगह सीसीटीवी की निगरानी में होंगे। वहीं इस एक्सप्रेस में 7 इंटरचेंज और 60 अंडरपास होंगे।