
सीमावर्ती गांवों के लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कवायद तेज
LP Live, Jammu: पहलगाम आतंकी हमले के बदले में भारतीय सेना की आपरेशन सिंदूर के नाम से की बीती रात पाक व पीओके में आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। बीती रात से ही म्मू-कश्मीर में एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में चार बच्चों समेत 15 भारतीयों की मौत हो चुकी है और करीब पांच दर्जन अन्य घायल हो चुके हैं।
भारत और पाक सीमा पर पाकिस्तान पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत की कार्रवाई से लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग कर रहा है, हालांकि भारतीय सेना भी उसका जवाब दे रही है। बीती रात भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक, जिसमें नौ आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने और कम से कम 100 आतंकियों को मौत की नींद सुलाने की कार्रवाई से पाकिस्तान इतना बौखलाया गया है कि बीती रात से पाक सेना एलओसी पर फायरिंग कर रही। एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू और मोर्टार दागने की हरकत से पुंछ, कुपवाड़ा, तंगधार के कई फॉरवर्ड इलाकों में निर्दोष लोग शिकार हो रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला के उरी सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलाबारी में पांच नाबालिग बच्चों सहित दस लोग घायल हो गए, जबकि राजौरी में तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा जिले के करनाह सेक्टर में गोलीबारी के कारण कई घरों में आग लग गई।

कई इलाकों में दागे मोर्टार, 15 की मौत
पाक सेना ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाते हुए चार बच्चों समेत 15 पुंछ, कुपवाड़ा, तंगधार के कई फॉरवर्ड इलाकों में मोर्टार दाग रही है। हालांकि, भारतीय सेना ने गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में दुश्मन पक्ष के भी कई लोग मारे गये हैं, लेकिन संख्या का अंदाजा नहीं लगाया जा सका। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया है।
पाक की गोलाबारी में मृतकों की पहचान
पाकिस्तान की गोलीबारी में जिन भारतीयों की जान गई है, उनमें अभी तक एक दर्जन नामों का पता लगाया जा सका है। इनमें बलविंदर कौर उर्फ रूबी (33), मोहम्मद जैन खान (10), जोया खान (12), मोहम्मद अकरम (40), अमरीक सिंह (55), मोहम्मद इकबाल (45), रंजीत सिंह (48), शकीला बी (40), अमरजीत सिंह (47), मरियम खातून (7), विहान भार्गव (13) और मोहम्मद रफी (40) शामिल हैं।
