एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में जोनल स्वीमिंग प्रतियोगिता का आगाज


LP Live, Muzaffarnagar: एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल के तत्वावधान में बुधवार को चार दिवसीय जोनल स्तरीय स्वीमिंग प्रतियोगिता का मुज़फ्फरनगर मे आगाज हुआ। पहले दिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों के बीच स्पर्धा हुई। अलग-अलग वर्गों में 30 बालक-बालिका विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसमे नोएड़ा के स्कूलों ने सबसे अधिक मेडल जीते।
दो राज्यों के 125 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच शुरू हुई जोनल स्तर स्वीमिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। प्रिंसिपल डा. मृणालिनी अनंत, समाजसेवी सतीश गोयल, उद्योगपति भीमसैन कसल, सचिव वैभव गोयल आदि ने सफ़ेद कबूतर आकाश में छोड़कर कार्यक्रम शुरु कराया। इसके साथ ही चौधरी चरण सिंह स्पोटर्स स्टेडियम के तरणताल में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रदर्शन किया। अंडर-19 फ्री स्टाइल बालक वर्ग के 1500 मीटर इवेंट में साहिबाबाद के खेतान पब्लिक स्कूल के उदय व बालिका वर्ग में अनन्या विजेता रही। 800 मीटर बालिका वर्ग में नोएडा के लोटस वैली इंटर स्कूल की इशिता सिंह विजेता रही। अंडर-11 के 50 मीटर बटरफ्लाई में ताज एक्सप्रेस-वे स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल के अदिति व मुरादाबाद स्थित गोल्डन गेट स्कूल की दीशिता गौतम विजेता रही। अंडर-14 बटरफ्लाई 50 मीटर में उधमसिंह नगर के लिटिल स्कालर्स से आदित्य नेगी व ग्रेटर नोएड़ा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की दिव्या वर्मा विजेता रही। अंडर-17 बटरफ्लाई में साहिबाबाद स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के ह्दय चिकारा व नोएड़ा स्थित एपीजे स्कूल की अनुष्का पांडेय विजेता रही। अंडर-19 बटरफ्लाई में साहिबाबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल के सूर्यांश तोमर व देहरादून स्थित द पिस्टील वीड स्कूल की मेघा सिंह अग्रवाल विजेता रही। अंडर-14 के ब्रेस्ट स्ट्राक में हल्द्वानी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिवम धापोला व ग्रेटर नोएड़ा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से शायला विजेता रहे। अंडर-17 ब्रेस्ट स्ट्राक में ताज एक्सप्रेस-वे स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल से आदित्य प्रताप सिंह व ग्रेटर नोएड़ा स्थित सृष्टि गुप्ता विजेता रहे।

अंडर-19 ब्रेस्ट स्ट्राक में ग्रेटर नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल तृष्णा अभेय व ताज एक्सप्रेस-वे स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल के अंनहदवीर सिंह विजेता रहे। अंडर-14 फ्री स्टाइल में नोएडा स्थित लोटस वैली इंटर स्कूल में कार्तिकेय मित्तल व ताज एक्सप्रेस-वे स्थित स्टेप बाय स्टेप की रुबानी चड्ढा विजेता रहे। अंडर-17 फ्री स्टाइल में गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल की सुरभि गुप्ता व नोएडा के ह्दय चिकारा विजेता रहे। अंडर-19 200 मीटर में अदिति व तविशा, अंडर-14 व्यक्तिगत में शिवांश मित्रा व शायला, अंडर-17 व्यक्तिगत में वेदांत चंद्रा व तनिष्का, अंडर-19 व्यक्तिगत में सूर्यांश तोमर व तविशा विजेता रहे। विजेताओं को विद्यालय प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत व जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
