सावधान: मुजफ्फरनगर में मिला कोरोना का मरीज
12 घंटे से अधिक अस्पताल में भर्ती रहे मरीजों को किया रैफर


LP Live, Muzaffarnagar: जनपद में कोविड की जांच को लेकर विभाग सतर्क हुआ तो मरीजों में कोविड की पुष्टी होनी शुरू हो गई है। बुधवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती मरीज में कोरोना की पुष्टी हुई तो स्टाफ के साथ मरीजों में हडकंप मच गया। कोविड की पुष्टी होने पर मरीज को मेरठ के लिए रैफर किया गया।

खतौली कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात एक झगड़ा हो गया था। इसमें करीब 35 वर्षीय घायल युवक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। भर्ती मरीज के उपचार के लिए कोविड की जांच के लिए बुधवार सुबह एंटीजन कोविड की जांच कराई गई।
जांच में मरीज में कोविड की पुष्टी हुई, जिसके बाद स्टाफ ने चुपचाप मरीज की अन्य जांच पूरी करा दी। जांच की कड़ी में मरीज के जबड़े मे दर्द के चलते दंत रोग विभाग भी भेज
गया। जांच के बाद वहां मरीज में कोविड की जानकारी हुई तो पूरे विभाग को चिकित्सक ने सैनिटाइज कराया। इसके बाद आनन-फानन में मरीज को इमरजेंसी से मेरठ के लिए रेफर किया गया। उधर, कोविड मरीज की जानकारी सीएमओ आफिस को भी नहीं दी गई, जिसके चलते सर्विलांस टीम के पास जिले में कोविड मरीज की संख्या शून्य ही दर्ज रखी गई। डा. राकेश सिंह, सीएमएस का कहना है कि जिला अस्पताल में आ रहे मरीजों का एंटीजन टेस्ट कराया जाता है, जिसमें कोविड की पुष्टी होती है। एक मरीज में कोविड की पुष्टी हुई है, जिससे बेहतर उपचार के लिए मेरठ मेडिकल के लिए रैफर किया गया है।
