
LP Live, Muzaffarnagar: यातायात पुलिस शहर के हर चौराहों पर तैनात है, लेकिन इसके बाद भी शहर में युवकों द्वारा की जा रही बाइकों से स्टंटबाजी थम नहीं रही है। रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक बाइक पर सवार पांच युवक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उडाते दिख रहे हैं। सड़क की पहचान भी सूजडू चुंगी के आसपास का प्रतित हो रही है।
रविवार को सोशल मीडिया पर पांच लड़कों के एक ही बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में घूमने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सुजडू चुंगी के पास रुड़की रोड स्थित डीएम आवास के नजदीक का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बिना हेलमेट के बाइक पर खतरनाक तरीके से सवार हैं और न तो उन्हें अपनी सुरक्षा की परवाह है, न ही अन्य राहगीरों की। यह लापरवाही सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती थी।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी देखने को मिली है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और युवकों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
Post Views: 261













Total views : 86409