
LP Live, Muzaffarnagar: लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती इंटर कॉलेज में चल रहे योग शिविर समापन हुआ।


क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर इसम पाल के निर्देशानुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पटेल नगर, मुजफ्फरनगर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रिम्पल चौधरी के मार्गदर्शन में दिनांक 25 अगस्त से 27 अगस्त तक लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक रवि कुमार व पूनम वर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास व प्राणायाम कराया गया । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को संतुलित आहार विहार,नियमित दिनचर्या , दैनिक जीवन में योग का महत्व तथा संचारी रोग के लक्षण व बचाव के विषय में जानकारी दी गई । इस शिविर में प्रधानाचार्या डॉक्टर डॉ• अखिलेश शर्मा व कॉलेज के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा । तीन दिवसीय शिविर में कुल लाभान्वित छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 1044 रही।












Total views : 86897