
LP Live, Muzaffarnagar: सीता शरण इंटरमीडिएट कालेज में मंगलवार को बीआईएस के अंतर्गत मानक लेखन प्रतियोगिता हुई।


मुजफ्फरनगर में जल्द ही दिखेगा यह परिवर्तन, सड़क चौड़ीकरण के साथ रात को चमकेगी आकर्षक लाइटें
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. कुंवर सिंह व रिसोर्स पर्सन शुचि द्ववेदी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में 32 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान पर कक्षा 12वीं के संयुक्त रूप से कृष्णा एवं सागर रहे। कक्षा दसवीं के समद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसक अलावा कक्षा 12वीं के हिंमाशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा देव व गुरप्रीत को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल बनाने में अनमोल कुमार, गोविंद गावडिया आदि का सहयोग रहा।

Post Views: 25











Total views : 86399