पत्रकारिता के छात्रों के लिए शुरू हुई कार्यशाला


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के श्री राम कालेज जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के तत्वावाान में कौशल विद्यार्थी, कुशल भारत थीम पर चार दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य प्रशिक्षक फैसल खान रहे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। यह कार्यशाला 15 जून तक चलेगी।

श्रीराम कालेज परिसर में शुरू हुई चार दिवसीय कार्यशाला में फैसल खान ने जेएमसी विभाग के विद्यार्थियों को पहले दिन प्रिंट मीडिया, डिजाइनिंग के गुर सिखाए एवं स्किल डेवलपमेंट के विषय में जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रिंट मीडिया डिजाइनिंग से संबंधित तकनीकी बिंदुओं को बारीकी से समझाया। विद्यार्थियों को कोरल ड्रा के प्रयोग और महत्व को विस्तार से समझाते हुए उसके टूल्स के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर विभाध्यक्ष रवि गौतम ने कार्यशाला के विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यशाला जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन स्टूडेंट्स के साथ साथ 12वीं और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स लिए भी खुली है। प्रतिभाग करने के इच्छुक स्टूडेंट्स कालेज आकर विभाग में निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर सीखने और सिखाने की कला को विकसित कर उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करने के साथ ही उनके अंदर नेतृत्व कौशल विकसित करना रहा। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रवक्ता शिवानी बर्मन, मयंक वर्मा तथा कहकशा मिर्ज़ा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
