Select Language :

Home » उत्तर प्रदेश » एचआईवी-एड्स जागरूकता के लिए मेडिकल कालेज में कार्यशाला

एचआईवी-एड्स जागरूकता के लिए मेडिकल कालेज में कार्यशाला

लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर।  उत्तर प्रदेश राज्य एड्स सोसाइटी द्वारा दिये एचआईवी-एड्स जागरूकता के तहत रविवार को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज बेगराजपुर में फ्लैशमॉब कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में पहुंचे सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया ने सभागार में सभी प्रतिभागियों को एड्स रोग के लक्षण तथा उनसे बचाव की जानकारी दी। इसके साथ -साथ यह भी बताया कि एचआईवी का कोई उपचार नही है, परन्तु एन्टी- रेट्रोवायरल थैरेपी (एआरटी) कहलाने वाली दवाइयां ज़रूर उपलब्ध है। ये दवाइयां व्यक्ति की प्रतिरोधक प्रणाली (इम्यून सिस्टम) को मजबूत रखने में सहायता करती है, इस तरह रोगी बीमारी से लड़ना जारी रख सकते है। जिला चिकित्सालय के अतिरिक्त जनपद में तीन आईसीटीसी केन्द्र बुढाना, जानसठ, खतौली के बारे में बताया गया जहां पर भी कोई भी व्यक्ति अपनी निःशुल्क जांच कराकर एचआईवी स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकता है। प्राचार्य मेडिकल कालेज ने सभी प्रतिभागियों को एचआईवी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंनें बताया एक दिसम्बर 2025 से मेडिकल कालेज में एआरटी सैन्टर का शुंभारंभ किया जा रहा है।

फ्लैशमॉब के अन्तर्गत सभी युवाओं दर्शकों द्वारा ‘‘सघन जागरूकता अभियान’’ की टी-शर्ट पहनकर समाज में एचआईवी-एड्स के प्रति जागरूक किया गया। क्विज प्रशनोतरी कार्यक्रम में चार टीम-गुप ए, बी, सी, डी बनाये गए, जिसमें से टीम सी प्रथम स्थान पर विजेता रही। युवाओं दर्शकों द्वारा भी ओपन क्विज प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया। सभी युवाओं को विभिन्न-विभन्न प्रश्नों में विजेता होने पर सघन जागरूकता अभियान से मुद्रित टी-षर्ट पुरूस्कार के रूप में प्रदान की गई। इसके अलावा चारों टीम को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस दौरान डा. रोहताश, डा. आरएस0 वर्मा, डा0 विनय, डा0 अराविन्द, डा0 आषीष, डा0 दीपशिखा एवं अन्य चिकित्सक व स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती ममता, श्रीमती शैली शर्मा, सहबान उल हक एवं संजीव आदि उपस्थित रहे।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 4 2 1 6 5
Total views : 129501

Follow us on