मेरा वजूद फाउंडेशन की कार्यशाला में विद्यार्थियों की सफलता का मार्गदर्शन
LP Live, Muzaffarnagar: मेरा वजूद फाउंडेशन व माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में सोमवार को विद्यार्थियों की सफलता में स्वस्थ मन एवं संस्कारों की भूमिका विषय पर कार्यशाला हुआ। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के सभागार में शिक्षकों के लिए बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक व अन्य लोगों को पुरस्कृत किया गया।
कार्याशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीआइओएस डा. राजेश कुमार श्रीवास, मुख्यवक्ता स्वामी तेजाश्वरानंद शिक्षाविद एवं सन्यासी, समृद्धि त्यागी, डा. राकेश राणा, डा. अरूण कुमार, डा. अखिलेश शर्मा, डा. रणवीर सिंह, पंडित सजीव शंकर, पंकज धीमान, प्रवेन्द्र दहिया, आशीष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इसमें 130 विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान स्वामी तेजाश्वरानंद ने बताया कि आज की शिक्षा में विद्यार्थियों की सफलता में स्वास्थ्य मन व संस्कारों की भूमिका जो दो शब्दों का महत्वपूर्ण आकर्षक है, जिसमें । मन और संस्कार है। डीआइओएस राजेश कुमार श्रीवास ने कहा कि स्वस्थ मन और सस्कारों का महत्व सबसे पहले मां ही देती है। इसके बाद संस्कार विद्यालय और समाज देता है। समृधि त्यागी ने बताया कि मन और संस्कार का निर्माण विद्यालय में ही होता है। इसके आलावा डा. अरूण कुमार, डा. राकेश राणा आदि ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डा. रणवीर सिंह ने किया।