Select Language :

Home » उत्तर प्रदेश » IIA के दीपावली उत्सव में महिलाओं व बच्चों ने बांधा समा

IIA के दीपावली उत्सव में महिलाओं व बच्चों ने बांधा समा

iia
LP Live, Muzaffarnagar: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा होटल द मैडलिन में दीपावली उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं व बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, एडीएम गजेंद्र कुमार, सीएफओ अनुराग कुमार, आईआईए चेयरमैन अमित जैन आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद आरंभ श्लोक व मुकुंद द्वारा गणपति वंदना से किया। इस दौरान करिश्मा अरोरा ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत की । कु. राजवी जैन ने महाभारत पर आधारित नृत्य प्रस्तुति दी। आईआईए महिला विंग की सदस्य स्मिता जैन, पायल अग्रवाल, सौम्या अरोरा, पलक अग्रवाल, वंदना सिंघल, नेहा गुप्ता एवं अनन्या गोयल ने बच्चों धुर्व गोयल, राघव गोयल, सन्नी आदि के साथ मिलकर महिषासुर वध की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से सराहा। कार्यक्रम में युवा उद्यमियों अमन गुप्ता, अनमोल अग्रवाल, राहुल मित्तल, स्पर्श अग्रवाल, नमन जैन, कार्तिक जलोत्रा, अतुल अग्रवाल, प्राचीर अरोरा, अपूर्व राम, श्रेया सीता एवं प्रेरक जैन लक्ष्मण ने राम की दीपावली पर मनमोहक मंचन प्रस्तुत किया, जिससे पूरा पंडाल राममय हो उठा। कार्यक्रम में ग्रैंड तंबोला खेल में उपहारस्वरूप डायमंड रिंग, स्वर्ण एवं रजत मुद्राएँ, सिल्वर ग्लास सहित आदि अनेक आकर्षक पुरस्कार प्रायोजित किए गए, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देने वालों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पवन गोयल, राहुल मित्तल, सुधीर अग्रवाल, नमन जैन, अमन गुप्ता, अशोक अग्रवाल, नवीन जैन, मनोज अरोरा, सुधीर गोयल, शरद जैन, विपुल भटनागर, अमित गर्ग, अनुज स्वरूप बंसल, सुशील अग्रवाल, मनीष भाटिया, दीपक सिंघल, उमेश गोयल, राज शाह, अनमोल गर्ग, तुषार गुप्ता, प्रेरक जैन, अनमोल अग्रवाल, अरविंद मित्तल, रजत जैन, प्रवीण गोयल, राजेश गोयल, संजीव मित्तल, शमित अग्रवाल, मनीष जैन, कपिल मित्तल, अनुज कुच्छल, अंकित मित्तल, अतुल अग्रवाल, नईम चांद, अतुल जैन, डॉ. यशपाल सिंह, मुकुल गोयल, प्रमोद अरोरा, प्राचीर अरोरा, एफसी मोगा, फैसल राणा, रमेश गुप्ता, विजय कपूर, विनोद जलोत्रा, मोहित गर्ग, आकाश गुप्ता आदि भारी संख्या मे उपस्थित रहे।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 0 6 9 9
Total views : 88737

Follow us on