ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सड़कों पर उतरी महिलाएं
मुजफ्फरनगर कचहरी में शांति सेना की महिला कार्यकताओं ने दिया धरना
LP Live, Muzaffarnagar: महिला खिलाड़ियों के समर्थन में शांति सेना की महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों में ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग के लिए लिखी तख्तियां लेकर जुलुस निकालते हुए विरोध किया। महिलाओं ने मुजफ्फरनगर कचहरी में धरना दिया और ब्रजभूषण शरण को गिरफ्तार करने की मांग की।
यौन शोषण के मामले में जंतर-मंतर पर लोकसभा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठी स्वर्ण पदक प्राप्त महिला पहलवानों को हटाए जाने का विरोध पर भी स्वंर तेज होने लगे हैं। उनके समर्थन में उतरी शांति सेना की सैंकडो महिला कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर कचहरी में शांति सेना के संरक्षक मनेश गुप्ता के नेतृत्व में धरना दिया। इस दौरान मनेश गुप्ता ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर महिला पहलवानों के साथ हुए यौन शोषण की रिपोर्ट, जिसमें एक नाबालिग पहलवान लड़की की रिपोर्ट भी शामिल है और जो पास्को कानून के अंतर्गत आता है, जिसमें तुरंत गिरफ्तारी अनिवार्य है। सत्ताधारी पार्टी के सांसद की गिरफ्तारी न होना लोकतन्त्र में कानून के शासन का मजाक है। धरने पर सविता गौतम, शशी मलिक, राजेश्वरी वर्मा, जोगेन्द्री कश्यप, कुसुम पाल, शिखा सैनी, ललिता, मोनिका पाल, बिन्नो, मुन्नी, पूजा, ममता, सोनिया, उपासना, सविता, रोबिन, सुरेन्द्र कुमार, सोहनवीर, सुखबीर सिंह व विजेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।