अपराधउत्तर प्रदेश
मासूम बच्चे को लेकर ट्रेन के आगे कूदी महिला, मौत


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर स्थित रेशु विहार फाटक पर एक महिला अपने मासूम बच्चें के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई, लेकिन रेलवे पुलिस काफी देर तक वहां नहीं पहुंची।

प्रत्यक्ष दृश्य के अनुसार रिशु विहार फटक के निकट कल्याणपुरी क्षेत्र के बाहर से जा रही रेलवे लाइन पर काफी देर से एक महिला अपने मासूम बच्चें के साथ बैठी हुई थी, जैसे ही वहां ट्रेन पहुंची तो महिला ने पहले बच्चें को ट्रेन के आगे धक्का दे दिया, जिसके बाद कूद गई। इस घटना से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी रेलवे पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची।
