गर्मी बढ़ी तो पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में बना शरबत


LP Live, Muzaffarnagar: तुगलकपुर स्थित पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल में गुरुवार को शरबत वितरण हुआ। प्रधानाध्यापक मैराज खालिद रिजवी ने अधिक गर्मी के चलते बच्चों का शरबत पिलाकर गर्मी से राहत देने का प्रयास किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चो को गर्म हवाओं से बचने, सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सड़क पर चलने के नियमो का पालन करने पर जानकारी दी गई।

इस दौरान बच्चों को हीट वेव पर चर्चा करते हुए बच्चो को बताया गया कि अब गर्म हवाएं चल रही है इस लिए सरकार ने विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है। इस लिए छुट्टी के बाद घर पर रहें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और शरीर को ठंडा रखने के लिए थोड़ी थोड़ी देर बाद पानी, शरबत, नींबू पानी, सत्तू आदि पीते रहें। इस दौरान विद्यालय अनुश्रवण के लिए विद्यालय पहुंची एआरपी अनुराधा सोबती ने विद्यालय के सभी बच्चो और उपस्थित अभिभावकों को शरबत पिलाने की शुरुआत की। इस अवसर पर एआरपी अनुराधा सोबती, रश्मि, रूबी, दीपशीखा, बाबर, पंकज कुमार, मोनिका, सुभाष चन्द्र, सपना, रेणु, अल्पना व छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे।
