डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कंपनी का विरोध, जमकर हंगामा


LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर में
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कंपनी के विरोध में शुक्रवार को मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद में हंगामा हो गया। निजी सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका में जमकर हंगामा करते हुए अधिशासी अधिकारी का घेराव हुआ। सफाई कर्मचारियों ने शहर में कम्पनी का काम बंद कराने की मांग की। उन्होंने कोर्डिनेटर बलजीत सिंह को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा, शनिवार को उक्त कम्पनी की गाड़ियों को नही चलने दी जाएगी। उन्होंने सफाई करमचारीयों से ही काम लेने की मांग की। कंपनी को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। कंपनी के द्वारा सिक्योरिटी के तौर पर दस दस हजार की धनराशि कर्मचारियों से ली जा रही है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी यदि कंपनी को बंद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और गाड़ियों को रोका जाएगा। इसके बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया, जिसके बाद हंगामा शांत होगा।
