एसएफ डीएवी स्कूल के खिलाड़ियों का स्वागत, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चमकाया नाम
LP Live, Muzaffarnagar: दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में डीएवी केन्द्रीय संस्थान दिल्ली की ओर
से दो दिसंबर को राष्ट्रीय खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में देशभर के डीएवी संस्थानों से 20 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। इसमें एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल मुज़फ्फरनगर के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। स्कूल लोटने पर प्रधानाचार्य के द्वारा खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वालीबॉल और शूटिंग में मेडल जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एके मोहन ने खिलाड़ियों की इस अद्वितीय उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा, “यह सफलता छात्रों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। इसने हमारी खेल गतिविधियों में गुणवत्ता और प्रशिक्षण के स्तर को भी प्रमाणित किया है।”
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उमा रानी और शेखर राणा ने बताया कि खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन से इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने बताया कि टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अन्य विद्यालयों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपना दबदबा कायम रखते हुए वॉलीबॉल बालक वर्ग में रजत पदक व शूटिंग में बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक शूटिंग बालक वर्ग में रजत पदक जीता।
इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ छात्रों और अभिभावकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उमा रानी, शेखर राणा, कोच रवि बालियान, जितेंद्र त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे